Latest Upcoming Movies (2022 - 2023) Rocketry, Shamshera, Liger, Brahmastra, Adipurush
देखो देखो south industy की कुछ फिल्में जैसे कि kgf , pushpa और rrr जैसी जो कि बॉक्स ऑफिस पर south language के साथ हिंदी में भी कमाल कर रही है। तो उसके बाद bollywood industry ने कुछ ठान लिया है। और वह भी अपने फिल्म को साउथ लैंग्वेज के साथ हिंदी में भी रिलीज करने वाले हैं। तो आज हम आपको बताने वाले हैं , ऐसी फिल्में जो हिंदी के साथ साथ साउथ लैंग्वेज में भी रिलीज होगी। यह जानने के लिए यह पोस्ट आप आखिर तक जरूर पढ़िए।
Rocketry Movie ( Hero, Story, Release Date, Actor )
पहली फिल्म है rocketry। Rocketry एक इंडियन बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है। Rocketry फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं , "r madhvan (आर माधवन )
Hero , Story
इस फिल्म के लीड रोल में भी r madhvan (आर माधवन) नजर आएंगे। वहीं पर आपको शाहरुख खान cameo appearance के रोल में दिखाई देगे। जो इसके अंदर एक रिपोर्टर का रोल निभाते हुए नजर आएंगे। (आर माधवन ) इस फिल्म के अंदर नारायण की रोल में हैं।जो कि isro के साइंटिस्ट हैं। उन पर आरोप लगाया था कि , उन्होंने कुछ डॉक्यूमेंट चुराए हैं,और उन्हें जेल भेजा गया। उनकी जीवन की सारी जर्नी इस फिल्म के अंदर दिखाई जाएगी। देखो कुछ लोग अब इस फिल्म को तमिल फिल्म कहेंगे , लेकिन इस फिल्म को हिंदी और तमिल दोनों ही लैंग्वेज में शुरू किया है। जिस वजह से यह फिल्म बाय लेवल हो चुकी है। इस फिल्म के producer " r madhvan " ( आर माधवन ) इस फिल्म को कलर्स के बैनर तले बनाया है।
Release Date
इस फिल्म को 1 जुलाई 2022 को रिलीज किया जा रहा है। यह फिल्म pan world लेवल पर रिलीज होगी। यह फिल्म हिंदी तमिल के साथ-साथ इंग्लिश , कनाडा , मलयालम और तेलुगु भाषा में भी देखने को मिलने वाली है। इस फिल्म को pan world कहा क्योंकि , इस फिल्म का प्रमोशन आर माधवन ने विदेश जाकर भी किया है।
Shamshera Movie ( Budget, Hero, Actor, Story )
अगली फिल्म है , "shamshera"। Shamshera एक Action drama फिल्म है। इस फिल्म को "करण मल्होत्रा" जी ने direct किया है। जिन्होंने पहले ही brothers और agneepath जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्म की है।
Shamshera Movie Budget
शमशेरा फिल्म का बजट लगभग 150 से 160 करोड रुपए तक है।
Shamshera Movie ( Hero,Actor,Story )
इस फिल्म के लीड रोल में आपको ranbeer kapoor,vani kapoor और sanjay datt नजर आएंगे। इस फिल्म का कॉन्सेप्ट काफी जबरदस्त है। जिसके अंदर डकैतीऔ के बारे में दिखाया जाएगा। इस फिल्म के अंदर रणबीर कपूर भी डकैती में दिखने वाले हैं , और वह बदला लेने वाले हैं उनके खुद के बाप का। उनका बाप वही होने वाले हैं। यानी कि इस फिल्म के अंदर खुद "रणबीर कपूर" double role में दिखाई देने वाले हैं। इसी फिल्म में "संजय दत्त एक विलेन" के रोल में है नजर आएंगे। फिल्म का कॉन्सेप्ट काफी ज्यादा impressive लग रहा है।
Release Date
इस फिल्म की रिलीज डेट announce की गई है। शमशेरा फिल्म के "प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा"है। इस फिल्म को "22 जुलाई 2022 को रिलीज" किया जा रहा है। यह फिल्म आपको हिंदी तमिल तेलुगू इन भाषाओं में भी theatre में दिखाई देने वाली है।
Liger Film ( Hero,Actor,Story, Release Date )
अगली फिल्म है liger। Liger एक sports action drama film hai। Liger Movie को "पुरी जगन्नाथ" जी डायरेक्ट कर रहे हैं।
Hero ,Actor,Story
इस फिल्म के लीड रोल में "विजय देवरकोंडा और अन्यन्या पांडे" नजर आने वाले हैं। वहीं पर "माय टैक्जोन"भी नजर आएंगे। जो बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म का कॉन्सेप्ट काफी जबरदस्त है। Liger फिल्म की कहानी सबके समझ में आएगी। एक चाय वाला एक गरीब, कैसे अपना सपना पूरा करता है? उसका बॉक्सिंग का सपना है। वह क्या-क्या स्ट्रगल करता है? कैसे विनर बनता है। यह सारी चीजें इस फिल्म में दिखाई देगी। अनन्या पांडे को लेकर लोगों के थोड़े विचार बदल रहे हैं। Liger फिल्म काफी अच्छी होने वाली है। पुरी जगन्नाथ और करण जोहर दोनों मिलकर फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले इस फिल्म को बनाया है।
Liger Movie Release Date
यह फिल्म 23 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म pan India फिल्म है। यह फिल्म तमिल, हिंदी, कनाडा,मलयालम और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होगी। इस फिल्म को तेलुगू और हिंदी भाषा में शूट किया है।
Brahmastra movie ( Hero, Actor, Story, Release Date, Budget )
अगली फिल्म है brahmastra। brahmastra एक "माइथोलॉजी ड्रामा" फिल्म है। इस फिल्म को "अयान मुखर्जी डायरेक्ट" कर रहे हैं।
Actor,Hero,Story
इस फिल्म में रणबीर कपूर आलिया भट्ट साथ ही साथ मोनी रॉय, नागार्जुन और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े बड़े एक्टर हैं। Brahmastra movie के कैमरा appearence रोल में "शाहरुख खान" भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का मौसम पोस्टर रिलीज किया है। जिसमें आपको "रणबीर कपूर शिवा" के रोल में नजर आ रहे हैं। जिनके दोनों हाथों में आग लगी है। जो आग से खेलने वाले यह बंदे super hero है। वहीं पर "आलिया भट्ट" Shiva की प्रेमिका का किरदार निभाएगी। "अमिताभ बच्चन" फिल्म में Shiva के "गुरु" के रोल में हैं। वही साउथ इंडस्ट्री के "नागार्जुन" एक इकोलॉजिस्ट होने वाले हैं। "ब्रह्मास्त्र" फिल्में "मोनी रॉय" नेगेटिव रोल में नजर आएगी। यह फिल्म "धर्मा प्रोडक्शन" के बैनर तले बनाई है। इस फिल्म को करण जोहार ने direct किया है।
Release Date
ब्रह्मास्त्र फिल्म "9 सितंबर 2022 को रिलीज" होगी। Bramastra movie भी एक पैन इंडिया फिल्म है। हिंदी के साथ साथ तमिल तेलुगू कनाडा मलयालम आदि भाषाओं में भी यह फिल्म देखने को मिलेगी। ब्रह्मास्त्र फिल्म का "बजट 300 करोड़ रुपए" से ऊपर तक है।
Adipurush movie ( Hero, Story,Actor, Release Date, Budget )
अगली फिल्म है adipurush। Adipurush एक hiatorical drama फिल्म है। इस फिल्म को Om रावत डायरेक्ट कर रहे हैं। जिन्होंने "tanhaji" जैसे हिस्टोरिकल फिल्म पहले ही बनाई है। "तानाजी" फिल्म काफी ज्यादा धमाकादार, शानदार और जबरदस्त रही थी।
Actor, Hero,story
Adipurush फिल्म के लीड रोल में आपको "डार्लिंग प्रभास और कीर्ति सनून" नजर आएंगे, साथ ही साथ "सनी सिंह और saif ali khan" भी नजर आएंगे। इस फिल्म का कॉन्सेप्ट भी काफी जबरदस्त है। जो कॉन्सेप्ट "रामायण" से लिया गया है। इस फिल्म में डार्लिंग "प्रभास राम के किरदार" में दिखाई देंगे। "कीर्ति सनून सीता" के रोल में दिखाई देगी, और "sanny sing लक्ष्मण के किरदार" में नजर आएंगे। और सबसे धमाकेदार बात तो यह है कि बहुत से फिल्मों में हीरो के रोल में नजर आने वाले "सैफ अली खान आदि पुरुष फिल्में रावण के रोल" में नजर आएंगे। क्योंकि Om रावत ने पहले ही डिसाइड किया था तानाजी फिल्म बनाते समय की, यदि मैं रामायण पर आधारित फिल्म बनाता हूं, तो रावण का रोल सिर्फ saif ali Khan को ही दूंगा, और उन्होंने वही किया।
Adipurush Budget
इस फिल्म का "बजट तो काफी धमाकेदार है 500 करोड रुपए" का बजट है। यह फिल्म 3D और 3d imax बनाई जाएगी, खाली "yfx का बजट ढाई सौ करोड रुपए" है। तो आप समझ पाएंगे कि यह फिल्म किस लेवल तक बनाई जा रही है। इस फिल्म को Om रावत और भूषण कुमार दोनों मिलकर डायरेक्ट कर रहे हैं। Adipurush movie को t-series बैनर तले बनाया जा रहा है।
Release date
आदि पुरुष फिल्म "12 जनवरी 2023 को रिलीज" की जाएगी। इस फिल्म को हिंदी के साथ साथ तमिल, तमिल, तेलुगू, कनाडा, मलयालम इन भाषाओं के साथ साथ "इंग्लिश भाषा" में भी रिलीज किया जा रहा है।
तो यह थी बॉलीवुड इंडस्ट्री की आने वाली फिल्में जो कि हिंदी के साथ साथ साउथ लैंग्वेज में यानी के तमिल, तेलुगू, कनाडा, मलयालम आदि भाषाओं में भी रिलीज होगी। आप इनमें से कौन सी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं , कमेंट करके जरूर बताएं।
0 Comments