Upcoming Movies 2022-23 Pathan, Fighter, Bade miya chote miya, Vikrant rona, Salaar
आज की इस पोस्ट में हम आपको २०२२ - २०२३ में रिलीज होने वाली मूवीज की जानकारी देने वाले है, अगर आपको भी मूवी देखना पसंद है तो आप इस आर्टिकल को आख़िरतक जरूर पढ़े।
Pathan movie ( Release date, Hero, actor )
पहली फिल्म है pathan। "पठान" एक action thriller फिल्म है। इस फिल्म को "सिद्धार्थ आनंद जी डायरेक्ट" कर रहे हैं।इसके पहले भी सिद्धार्थ आनंद जी ने "bang bang aur war"जैसे धमाकेदार और ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाई है।
Hero, actor
Pathan movie के लीड रोल में shahrukh khan, dipika padukon और john abrahim नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का कॉन्सेप्ट काफी जबरदस्त होनेवाला है, क्योंकि सिद्धार्थ आनंद जी के हर एक फिल्म का कॉन्सेप्ट काफी जबरदस्त होता है। pathan फिल्म के अंदर आपको srk यानी कि शाहरुख खान इंडिया के सीक्रेट agent के रोल में नजर आएंगे। इसी फिल्म के अंदर सभी फिल्मों में hero के रोल में नजर आने वाले, जॉन अब्राहिम pathan फिल्म के अंदर माफिया के रोल में नजर आएंगे। इस मूवी में दीपिका पादुकोण का भी रोल काफी जबरदस्त होगा। इस फिल्म को "आदित्य चोपड़ा" प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म yrf के बैनर तले बनाई जा रही है।
Release date
यह फिल्म "25 जनवरी 2023 को रिलीज" होने वाली है। यह फिल्म हिंदी के साथ साथ तमिल, तेलुगू भाषा में भी theater में रिलीज होगी।
Tiger 3 Movie ( Release date, Hero, actor )
अगली फिल्म है टाइगर 3। tiger 3 action thriller फिल्म है। इस फिल्म को "मनीष शर्मा" जी डायरेक्ट कर रहे हैं।
Actor,hero
टाइगर 3 फिल्म के लीड रोल में आपको "सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी" नजर आएंगे। इस फिल्म का कॉन्सेप्ट भी काफी जबरदस्त, धमाकेदार है, क्योंकि टाइगर सीरीज की टाइगर 3 लास्ट फिल्म है। इस फिल्म को काफी बड़े बजट और काफी बड़े लेवल पर बनाया गया है। इस फिल्म की शूटिंग 90% पूरी हुई है, सिर्फ 10% शूटिंग बाकी है। जो शूटिंग ईद और दीवाली के बाद करने वाले हैं। इस फिल्म के अंदर आपको सलमान खान और इमरान हाशमी के बीच जबरदस्त क्लाइमैक्स देखने को मिलने वाला है। इस फिल्म में एक तरफ टाइगर जो कि इंडिया का रॉ एजेंट है, और दूसरी तरफ आईएएस का एजेंट जो नया आया है, पाकिस्तान की तरफ से आया है। इस फिल्म को "आदित्य चोपड़ा" जी प्रोड्यूस कर रहे हैं।
Release date
यह फिल्म yrf के बैनर तले बनाई जा रही हैं। इस फिल्म को "21 अप्रैल 2023 को रिलीज" किया जाएगा। हिंदी के साथ साथ यह फिल्म तमिल, तेलुगू आदि भाषाओं में भी थिएटर में दिखाई देगी।
Fighter Movie ( Release date,Hero ,actor )
अगलीफिल्म है fighter। "फाइटर" एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जिस फिल्म को "सिद्धार्थ आनंद जी डायरेक्ट" कर रहे हैं। जो कि hritik roshan के साथ पहले भी bang bang,war जेसी धमाकेदार ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके हैं, और वही सिद्धार्थ आनंद जी फिर से रितिक रोशन के साथ फाइटर फिल्म बना रहे हैं। तो यह फिल्म भी काफी जबरदस्त धमाकेदार होगी।
Hero,actor
इस फिल्म के लीड रोल में "रितिक रोशन दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर" नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को "30 सितंबर 2022 को रिलीज" करने वाले थे। लेकिन "vikram veda" की शूटिंग अभी तक चल रही है। इसलिए "फाइटर" फिल्म को delay यानी कि अगले साल रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का कॉन्सेप्ट भी काफी जबरदस्त होगा। Fighter movie में "रितिक रोशन" फिर से इंडियन सोल्जर के रोल में नजर आ रहे हैं। "रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण" का एक्शन रोल काफी धमाकेदार होने वाला है। इस फिल्म को मार्क फ्लिक्स और वायाकॉम 18 के बैनर तले बनाया जा रहा है।
Release date
यह फिल्म 28 सितंबर 2023 को रिलीज किया जाएगा। हिंदी के साथ साथ तमिल, तेलुगू आदि भाषाओं में भी यह फिल्म देखने को मिलने वाली है।
Bade miya chote miya Movie (Release date, hero,actor )
अगली फिल्म है bade miya chote miya। Bade miya chote miya यह एक action comedyकॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म को "अली अब्बास जफर डायरेक्ट" कर रहे हैं। जिन्होंने इसके पहले "टाइगर जिंदा है", "सुल्तान" जैसे धमाकेदार, जबरदस्त, ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई है।
Hero,actor
आपको इस फिल्म के अंदर लीड रोल में "अक्षय कुमार", " टाइगर श्रॉफ" नजर आने वाले हैं। यह फिल्म कॉमेडी से भरी होने वाली है। अगर आपने फिल्म "बड़े मियां छोटे मियां" का नाम सुना है। तो यह मत समझना कि यह" बच्चन और गोविंदा" की बड़े मियां छोटे मियां फिल्म का रीमेक है। इस फिल्म का कॉन्सेप्ट भी काफी जबरदस्त है। पहले की बड़े मियां छोटे मियां फिल्म और आज की बड़े मियां छोटे मियां मूवी एक दूसरे से काफी अलग है। इस फिल्म में कुछ नया होने वाला है। बड़े मियां छोटे मियां फिल्म की हीरोइन अभी तक फाइनल नहीं हुई, लेकिन रिलीज डेट अनाउंस की गई है। इस फिल्म को "पूजा एंटरटेनमेंट" के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है।
Release date
25 दिसंबर 2022 को यह फिल्म रिलीज होगी। यह फिल्म एक pan India Movie होने वाली है। इस फिल्म को हिंदी के साथ साथ तमिल, तेलुगू, कनाडा, मलयालम इन भाषाओं में भी थिएटर में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म क्रिसमस के तौर पर रिलीज की जा रही है।
Vikrant rona movie (Release date, Budget, hero,actor )
अगली फिल्म है न्यू साउथ हिंदी डब्ड एंड बॉलीवुड मूवीस vikrant rana। "विक्रांत राणा" एक साउथ एक्शन फिल्म और फेंटेसी मूवी होने वाली है।
Hero,actor
इस फिल्म के लीड रोल में "सुदीप और जैकलीन फर्नांडिस" नजर आएंगे।
Vikrant rana movie Budget
इस फिल्म का "बजट 300 करोड रुपए" है। कहते हैं, vikrant rana movie हॉलीवुड लेवल की मूवी बन सकती है।
Release date
इस मूवी 28 जुलाई 2022 को रिलीज किया जाएगा। इस मूवी को आप हिंदी डब्ड में देख सकते हैं। अब देखना यह है कि रिलीज होने के बाद यह मूवी क्या हॉलीवुड मूवी को टक्कर दे सकते हैं क्या?
Salaar movie (Release date, Budget, hero,actor )
अगली फिल्म है salaar। Salaar एक साउथ एक्शन मूवी है। इस मूवी में "एक्शन और वायलेंस" पूरा भरा होगा।
Hero, actor
Salaar मूवी के लीड रोल में "बाहुबली प्रभास", "पृथ्वीराज" और "श्रुति हसन" इनके साथ साथ "जगपति बाबू" भी नजर आएंगे। कहते हैं कि सलार मूवी को kgf से जोड़ा जाएगा। इस salaar फिल्म के डायरेक्टर "प्रशांत नील" जी है। जो पहले भी kgf मूवी के डायरेक्टर रह चुके हैं।
Release date
Salaar मूवी की रिलीज डेट अभी तक फिक्स तो नहीं हुई। Kgf और salaar मूवी में कुछ तो कनेक्शन है, ऐसा कहा जाता है, वह यह सब हमें सलाम मूवी देखने के बाद ही पता चलेगा कि उन दोनों में क्या कनेक्शन है।
Salaar movie Budget
Salaar मूवी का बजट 200 करोड रुपए तक है।
तो यह थी कुछ बॉलीवुड इंडस्ट्री की 2022 - 2023 में आने वाली फिल्में जो कि हिंदी के साथ साथ साउथ लैंग्वेज यानी कि तमिल, तेलुगू, कनाडा, मलयालम आदि भाषाओं में भी देखने को मिल सकते हैं। तो आपको इस फिल्म में इस फिल्मों में से कौन सी फिल्म का इंतजार है, कमेंट करके जरूर बताएं।
0 Comments